टोलकर्मीयों पर सरकारी वाहनों से भी टोलवसूली व दुर्व्यवहार का आरोप, पुलिस से की शिकायत
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना भरतपुर रोड पर गांव वीरमपुरा के पास स्थित टोल प्लाजा पर टोलवसूली को लेकर आए दिन होने वाले विवादों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। शनिवार को भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए भरतपुर से सरकारी प्रचार सामग्री लेकर आ रहे वाहन को भी टोलवसूली के लिए रोकने पर विवाद हो गया।
नगरपालिका के कर्मचारीयों के समझाने पर भी टोलकर्मी नही माने और मामला बढने पर पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए नगरपालिका के वाहन चालक बंटी वाल्मिकी की ओर से दी गई लिखित तहरीर में पालिकाकर्मीयों से टोल वसूली को लेकर जातिसूचक गालीगलौच कर अपमानित करने व सरकारी वाहन को जबरदस्ती टोल पर रोके रखने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने की शिकायत की है। पुलिस के अनुसार इसम मामले की जांच कर कार्रवाही की जाएगी।