एक तरफ पेयजल की किल्लत, दूसरी तरफ विभागीय लापरवाही के चलते महिनों से व्यर्थ बह रहा पानी
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावडा में वर्षों से पेयजल की किल्लत के चलते विभाग द्वारा विगत कई वर्षों में पेयजल योजनाओं पर करोडो रू खर्च करने के बावजूद कस्बे को चार जोन में बांट कर एक दिन छोड दूसरे दिन दो दो जोन में पेयजल सप्लाई दी जा रही है।वंही दूसरी और पंजाबी मंदिर के सामने कोपरेटिव गोदाम के पास और शिव मंदिर चौक पर जगह जगह से सप्लाई लाइन लीकेज होने के कारण पानी व्यर्थ बह रहा है।शिव मंदिर चौक के निकट रहने वाले संजय कालरा,रवि अरोडा़ और श्यामलाल गुल्याणी ने बताया कि शिव मंदिर चौक के समीप महिनों से पाइप लाइन लीक है कर्मचारी आते हैं और देखकर चले जाते हैं।वंही दूसरी तरफ बोरिंग से टंकी तक आने वाली राइजिंग लाइन में दबंग लोगों ने अवैध कनेक्शन कर रखे हैं विभाग द्वारा ना तो अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और ना ही लीकेज ठीक कराने पर ध्यान दिया जा रहा है।