दूसरे दिन भी महिला के हत्यारो का नही लगा सुराग, पुलिस के हाथ खाली
गोपालगढ थाने के जोतदरियॉ गांव की महिला की हत्या का मामला
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/भगवानदास) गोपालगढ़ थाने के गांव जोतदरिया में खेत पर पति के सामने डंडो से पीट-पीटकर महिला की हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस ने घटना के बाद डॉग स्र्काट एंव एफ.एस.एल की टीम को बुलाकर जॉच की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। मंगलवार को मृतका के पति मुस्तगीश को बुलाकर वयान आदि लेकर गहनता से पूछताछ की गई है। लेकिन अभी हत्यारो को अहम सुराग नही लग सका है। पुलिस हत्या काण्ड के खुलासे से अभी कोसो दूर नजर आ रही हेै। रिर्पोट में नामजद आरोपीयो से पुलिस पूछताछ कर चुकी है। जो घटना के समय घर पर सौ रहे थे। दूसरी तरफ पति खेत मे खडी फसल मेे छुपकर पत्नि पर हमला होते देखता रहा। दो जनो को पहचान भी लिया हेै।डर कर गांव की तरफ भाग छूटा। वापस आने पर पत्नि मृत मिली।घटना की सूचना भी एक सरंपच द्वारा दी गई। यह प्रश्न घटना को अंजाम देने वाले पर सवाल खडे कर रहे है। आखिर कौन था। जो महिला को हत्या कर फरार हो गया। सीकरी में मेडिकल बोर्ड के डॉ विकास कुमार शर्मा, डॉ. नीरजकुमार,अकिंत शर्मा के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था।
१-महिला पर लाठी डंडे लगते समय वह चीखी व चिल्ला कर भागी क्यो नही?
२-देखने वाले का खून नही खोला?
३-पुलिस में सूचना किसी अन्य ने क्यो की?
४-हमलावरो का मुकबला व पीछा क्यो नही किया गया?
डॉ विकास कुमार शर्मा सीकरी ने बताया कि- पोस्टमार्टम के समय महिला के सिर में चोट व गाल पर कील (पेचकश) का निशान था।, मुस्तगीश से पूछताछ भी की गई है।
पूरन चंद थाना प्रभारी गोपालगढ़- डॉग स्र्काट व एफएसएल टीम को बुलाकर जॉच करा ली गई। अभी हत्यारो का सुराग नही लग सका है। जॉच चल रही है।