एक बार फिर मसीहा बनी रोटी बैंक संस्थान, आरसी यादव कोविड मरीजों को उपलब्ध करवा रहे एम्बुलेंस तथा आक्सीजन सुविधा
बानसूर (अलवर,राजस्थान/ सोनू) एक तरफ जहाँ कोरोना काल मे लोगो को आक्सीजन तथा एम्बुलेंस नहीं मिल रही है ऐसे मे बानसूर मे एक संस्थान रोटी बैंक के संचालक आरसी यादव लोगो के लिए मशीहा बनकर सामने आ रहा है जो अपने घर परीवार को भूलकर निशुल्क लोगो को एम्बुलेंस तथा आक्सीजन उपलब्ध करवा रहा है रोटी बैंक संचालक आर सी यादव ने बताया कि बानसूर सहित ग्रामीण इलाकों में ईलाज के लिए एम्बुलेंस की सहायता से निशुल्क अस्पताल पहुचाया जा रहा है रोटी बैंक संचालक ने बताया कि बानसूर के गाँव चूला मे एक शव को शमशान घाट तक पहुचाया तथा कोविड प्रोटोकॉल के तहत दाह संस्कार करवाया गया गौरतलब है कि पिछले साल कोरोना काल में जहाँ लोकडाउन लगाया गया था तथा बाहर से आने वाले मजदूरो को निशुल्क भोजन तथा मास्क उपलब्ध करवाए गये थे जिसको लेकर रोटी बैंक संचालक आर सी यादव ने निस्वार्थ भाव से लोगो की सेवा कर एक मिशाल कायम की थी ओर इस कोरोनाकाल मे रोटी बैंक संचालक आरसी यादव कोविड मरीजों को निशुल्क एम्बुलेंस उपलब्ध करवाकर अस्पताल पहुचाया जा रहा है