बालिका शक्तिदिवस पर एक दिवसीय कुपोषण कार्यक्रम हुआ आयोजित
रुदावल (भरतपुर/राजस्थान/ सोहन सिंह) लुपिन संस्था द्वारा ब्लॉक रुपबास के गांव खानुआ में खानुआ कलस्टर के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिये किशोरी बालिका शक्ति दिवस की पूर्व संध्या पर कुपोषण उत्सव कार्यक्रम की एक दिवसीय कार्यशाला तहसीलदार सुश्री अल्का श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता लूपिन के महिला विकास कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती शालो हेम्ब्रोम ने की और सन्दर्भ व्यक्ति के रूप में उपस्थित टू डे चोइस कम्पनी नई दिल्ली से प्रशिक्षण प्रभारी सुश्री ममता यादव रही तहसीलदार अल्का श्रीवास्तव ने किशोरी बालिका और महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिये हरी सब्जियां खाने व संतुलित आहार लेने का आग्रह किया।संस्था के कार्यो की सराहना की! ममता यादव ने बताया कि महामारी के दौरान महिलाए स्वच्छता की जानकारी न होने के कारण प्रजनन अंगो में कई प्रकार की बीमारी पनप जाती उनके निराकरण के बारे में बताया एवं सैनेटरी पैड के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी। इस गोष्ठी मेंश्रीमती शालो हेम्ब्रोम ने बालिका एवं महिलाओ को कुपोषण से घरेलू स्तर पर निराकरण किया जा सकता है एवं प्रजनन संबन्धित बीमारी से बचाव की उपाय के ऊपर महिलाओं को कुपोषण से बचाव हेतु घरेलू उपाय के बारे में ने बताया कि हरी सब्जियों के उपयोग के माध्यम से खून की कमी को दूर किया जा सकता है महिलाओं द्वारा पोस्टिक आहार एवं हैंडी क्राफ्ट निर्मित सामान बनाकर प्रदर्शन किया गया प्रतियोगिताओ में विजेता महिलाओं को पुरुस्कृत किया गया ब्लॉक कॉर्डिनेटर रामनरेश कटारा ने महिलाओं को राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय स्तर की कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई और योजनाओं से सम्बंधित सन्दर्भ सामग्री पम्पलेट , बुक आदि दिए गए खनुआ गांव की हैंडी क्राफ्ट का कार्य कर रही सफल ऊधमी सी एफ एल की मेम्बर सफल उधमी महिला ब्रजेश भार्गव को मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के समापन पर रिंकू भल्ला द्वारा सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।इस अवसर पर सत्यपाल भार्गव,हितेश,मनोज आदि उपस्थित रहे।