कठूमर क्षेत्र के ग्राम पिसई में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक की मौत, छर्रे लगने से चार गंभीर घायलों को किया रैफर
देश प्रदेश आपदा से जूझ रहा है अलवर में झगड़ा फसाद गोलीबारी जारी है, पहले जमालपुर में, फिर पिसई में अलवर में नहीं है शांति
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम पिसई में रविवार को जमीनी विवाद की सुचना पर थाना प्रभारी कमल सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक का शव व घायलों को राजकीय सामुदायिक अस्पताल कठूमर पहुंचाया गया। जहां पर सीएससी प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा के द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और गंभीर व आंतरिक चोटों की वजह से चार जनों को रेफर कर दिया गया।
इधर एडिशनल एसपी श्रीमन लाल मीणा सुचना पर कठूमर पहुंचे और बताया कि कठूमर थाना क्षेत्र के ग्राम पिसई में जमीनी विवाद को लेकर रविवार को सुबह लाठी भाटा जंग में चली गोली से 35 वर्षीय रघुराज की मौके पर मौत हो गई। और गोली लगने से मंगतु, संतो, कुंमर व शीशराम के छर्रे लगने व गंभीर अवस्था के चलते अलवर रैफर कर दिया गया। और दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
मौके से पांच छः लोगों को पूछताछ के लिए थानेे लाया गया है। आरोपियोंं को पकड़ने हेतु कठूमर थाना पुलिस सहित क्यूआरटी टीम रवाना हो गई है। और इधर डीएसपी राजेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।