गोविंदगढ़ क्षेत्र में पंचायत चुनाव में आई तेजी, पार्टी के पदाधिकारी प्रचार से दिख रहे नदारद
गोविंदगढ़/ अलवर / अमित खेड़ापति
गोविंदगढ़ पंचायत समिति एवं जिला पार्षद के चुनाव के चलते जहां चारों तरफ देश भक्ति के गीतों के माध्यम से मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा है वही सिर्फ चुनावों के दौरान ही यह देश भक्ति गीत सुनने को मिलते हैं वही जहां भाजपा पदाधिकारियों सहित नेतागण नजर आ रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित नेतागण नदारद नजर आ रहे हैं
गौरतलब है कि जहां वार्ड 35 के प्रत्याशी नीलम जगदीश सोनी कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं और वह अपने समर्थकों के साथ लगातार वार्ड 35 के क्षेत्र में प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि यहां पर कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी अभी तक कोई चुनाव नहीं हारा है नही है लेकिन लोगों के द्वारा यह सुनने में आम हो चला है कि इस बार इस प्रत्याशी के साथ पार्टी का कोई आदमी क्यों नजर नहीं आ रहा है
वहीं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच डॉ गंगा प्रसाद यादव भी संगठन को लेकर सवालिया निशान लगा चुके हैं कि इस बार संगठन में बिखराव की स्थिति नजर आ रही है जिससे कांग्रेस पार्टी को यहां पर नुकसान हो सकता है उनका कहना है कि गोविंदगढ़ एवं रामबास एक महत्वपूर्ण कस्बे हैं जिसमें पंचायत समिति के वार्ड 14 रामबास लगता है जहां कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी भी नहीं खड़ा कर पाई है मतदान की तिथि 23 अक्टूबर है जिसको इस क्षेत्र के मतदाता अपने जिला पार्षद का चुनाव करेंगे वहीं पंचायत समिति का भी मतदान उसी दिन होना है
अगर कांग्रेस पार्टी में बिखराव की स्थिति है तो क्या पंचायत समिति के चुनाव में कांग्रेस पार्टी नवनिर्मित पंचायत समिति गोविंदगढ़ में अपना वोट बनाने में सफल हो पाएगी यह भी सवालिया निशान लग चुका है
वही पंचायत समिति गोविंदगढ़ के वार्ड नंबर 4 में न तो भाजपा अपना प्रत्याशी खड़ा कर पाई है और ना ही कांग्रेस वहां पर चार प्रत्याशी निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि नसवारी ग्राम पंचायत में अज़ान अनवर खान सरपंच हैं जो कि सफिया जुबेर खान के करीबी माने जाते हैं
वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली एवं सुखवंत सिंह के नेतृत्व में लगातार प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं