कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति लोगो हुए जागरूक
नौगांवा (रामगढ,अलवर,राजस्थान /विपिन मेंदीरत्ता) 6 अप्रैल 2021 को राजकीय चिकित्सालय नौगांवा में कोविड-19 वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई । डॉक्टर महेश चेतीवाल ने बताया कि नौगावा क्षेत्र के लोग वैक्सीनेशन के लिए बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।3:00 बजे तक 280 व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया।।इनमे अधिकतर व्यक्तियों को प्रथम डोज़ लगाई गई है, जिन्होंने प्रथम डोज़ लगवा रखी हैं उन्हें द्वितीय डोज दी जा रही हैं। नौगांवा सरपंच राजीव सैनी ने बताया कि एक दिन पूर्व ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगांवा में वैक्सीनेशन के संदर्भ में लोगों को प्रेरित करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें आशा सहयोगिनी, बीएलओ,वार्ड पंचों निजी स्कूल संचालकों के संस्था प्रधानों को वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा गया था। सभी का प्रयास रंग लाया और लोगों ने कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन की प्रथम डोज़ लगवाई। आज 5 बजे तक 360 लोगो का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन में दौरान डॉक्टर हरकेश,डॉक्टर जितेंद्र ,डाक्टर मनीषा,डॉक्टर दरभ सिंह, डॉ विशान्त जैन, मेडिकल स्टाफ, विकास अधिकारी अनिल गौड़ ,सरपंच राजीव सैनी, आंगनवाड़ी सहायिका सहित गाँव के प्रबुद्ध जनों का पूरा सहयोग रहा।
इधर मुबारिकपुर के थोकदार बास में भी कोविड -19वैक्सीनेशन किया गया।अध्यापक शब्बीर अहमद ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय थोकदार बास में कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है । 28 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है ।वैक्सीनेशन के दौरान आशा सहयोगिनी, विद्यालय स्टाफ और पटवारी व ग्रामीण लोगो का भरपूर सहयोग रहा है। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।