तीन दौर में चली वार्ता बुधवार को 3 बजे तक का दिया पुलिस और प्रशासन को समय
दबंगों ने पुजारी की फर्जी रजिस्ट्री करा कर छीनी जमीन , सरकार गहरी नींद में सो रही है डॉक्टर किरोड़ी
महुवा (दौसा,राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय पर पिछले 4 दिनों से चल रहे फर्जी रजिस्ट्री कराने के मामले में मृतक शंभू पुजारी की जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने को लेकर डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में धरने में मंगलवार को महुआ थाने के पास धरना स्थल पर पहुंचे जहां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देशन पर पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में धरना स्थल पर पहुंची 5 सदस्य टीम जिसमें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच देवस्थान बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एसडी शर्मा भाजपा नेता बाबूलाल आभानेरी दौसा बृज किशोर उपाध्याय भाजपा जिला अध्यक्ष रतन तिवारी तथा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा की जिला कलेक्टर पीयूष सांवरिया व पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल के साथ तीन दौर की वार्ता चली जिसमें राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने महुआ तहसीलदार को एपीओ करने, मंदिर माफी जमीनों से हो रहे अवैध निर्माण को तोड़े जाने तथा मुकदमे में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग रखी। जिसे लेकर उन्होंने प्रशासन को बुधवार 3 बजे तक का समय दिया है। तब तक धरना जारी रहेगा।
पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के बीच हुई वार्ता के दौरान कुछ मांगों पर प्रशासन ने कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया उन्होंने बताया कि पुलिस उप अधीक्षक के निर्देश में महुआ थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाने का आश्वासन दिया गया है वहीं उन्होंने बताया कि मंदिर माफी जमीन पर वेबसाइट दृष्टि से किए गए निर्माण को प्रशासन द्वारा तोड़े जाने के बाद ही धरना समाप्त किया जाएगा। प्रशासन के बीच सुलह नहीं बनने पर आगामी समय में रणनीति बनाकर धरने को और उग्र किया जा सकता है। इस दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हम धरना जारी रखेंगे