गोविन्दगढ़ कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाने पर लोगों के काटे चालान
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर जहां राज्य सरकार कड़े नियमों के साथ संक्रमण को बढ़ने से रोकने के प्रयास कर रही है ऐसे मे आमजन द्वारा लगातार लापरवाही बरती जा रही है जिसे लेकर आज गोविंदगढ़ कस्बे में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने और मास्क नहीं लगाने पर ने अब सख्ती शुरू कर दी। सोमवार को तहसील प्रशासन के दल ने बाजारों में चेकिंग कर लोगों के 2700 रुपए के चालान काटे
तहसीलदार सुरेश शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मुख्य बाजार व व्यापारिक प्रतिष्ठानों का जायजा लिया। दुकानों पर बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के सामान बेचने व लेने वालों के खिलाफ सख्ती दिखाई। कुछ दुकानों का चालान किया
तहसीलदार सुरेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम जन भी सबक लें और गाइडलाइन की पालना करें। व्यापारिक प्रतिष्ठान भी पूरा एहतियात बरतें। अभी कार्रवाई केवल समझाइश के लिए है और अगर नहीं माने तो सख्ती से सख्त कार्रवाई की जाएगी।