खेडली के युवाओ की जनता रसाेई काेराेनाकाल मे बनी वरदान
कठुमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) कोरोना काल में लोगों के लिए वरदान बनी खेड़ली के युवाओ द्धारा शुरू की गई "जनता रसोई"
खेड़ली के युवा अर्पित गर्ग पुत्र दिनेश गर्ग ने बताया कोरोना काल में जनता रसोई योजना लोगों के लिए वरदान बन गई है। उन्हाेने बताया की इस रसोई से कोरोना रोगियों के तीमारदारों को खाना पहुंचाया जा रहा है। उन्हाेने बताया की खेड़ली कस्बे मे हाल ही जनता रसोई शुरू की गई है। जो कई दिन से लगातार सेवा कर रही है।
वही, जनता रसोई के व्यवस्था प्रमुख महेंद्र धवन के अऩुसार उनकी संस्था ने पहले 15 परिवारों से काम शुरू किया था। वर्तमान में रसोई से अधिक से अधिक परिवारों तक खाना पहुँचाने की योजना है। जिन परिवारो में कोरोना रोगी होम क्वांरेटाईन है या कोविड़ सेंटर में भर्ती है या फ्रंट लाईन वर्कर्स, जिनमें पुलिस या स्वास्थ कर्मी है उन्हे जनता रसोई से नि:शुल्क भोजन प्राप्त होगा। इसके लिये प्रतिदिन प्रतिदिन सुबह सात बजे तक और शांम पॉच बजे तक मौबाईल नं. महेंद्र धवन 9828231123,अर्पित गर्ग 9929798577, चंदू मीना 9785476476,धीरज खींची 9602338899,अंकित 8209586643, दीपेश बाबू 9829586643 पर सूचना दें और पता लिखवा दें। आपको निशुल्क स्वास्थ्य अनुसार अर्थात रोगी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उच्च प्रोटीन-युक्त शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया जायेगा।