पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने मार्ग अवरूद्ध कर जनप्रतिनिधि ए़ंव जलदाय विभाग के प्रति जताया रोष
बर्डोद / अलवर / मनीष सोनी
बर्डोद कस्बे के धोबीगट्टा मौहल्ले मे गत कई दिनों से नलो में एक बूंद पानी की नही आने से परेशान मौहल्ले के लोगो ने शनिवार दोपहर को भैरूजाट से होलिका दहन स्थल की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग पर पत्थरो से अवरूद्ध कर हाथो मे खाली मटके, और बर्तन लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ए़ंव जलदाय विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कारी प्रकाश सैनी सहित अन्य मौहल्ले के लोगो ने बताया,कि नीचे वाले मौहल्ले मे तो इतना पानी आता है कि पेयजल नालियो मे व्यर्थ बह रहा है। जबकि धोबी गट्टा वाले मौहल्ले मे गत एक माह से मौहल्लेवासी बूंद बूंद पानी के लिए त्रस्त है,पीने और नहाने धोने के लिए पानी ईधर -उधर से जुगाड करना पड रह है। जिससे परेशानी का सामना करना पड रहा है। लोगों ने पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है। वहीं खबर लिखे जाने तक मार्ग अवरूद्ध ही रहा। जिसके कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।