रंगभरनी एकादशी के पर्व पर राजगढ़ कस्बे के अवधूत आश्रम पर धूमधाम से मनाया गया फाग-महोत्सव
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान) रंग भरनी एकादशी के पर्व पर प्रथम होली महोत्सव व फागोत्सव कस्बे के इससे मार्ग स्थित श्री अवधूत आश्रम पर धूमधाम से मनाया गया। आश्रम के महंत श्याम भारती जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ उज्जैन से आए गायक कलाकार कपिल शास्त्री ने गणेश वंदना से की। इसी के साथ श्याम प्रभु के मधुर भजनों का गुणगान शुरू हुआ। गायक कलाकार जगमोहन राव ने हारे के सहारे आजा......... होली की धमाल सुना कर उपस्थित श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। गायक कलाकार संजय राजस्थानी ने श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं की खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम के अंत में फागोत्सव मनाया गया।
जिसमें गुलाब के फूलों से जमकर होली खेली गई इस दौरान बाबा लखदातार का सुंदर दरबार फूलों से सजाया गया और आकर्षक बाबा का शृंगार किया गया गायक कलाकार वकील निराला उज्जैन से कपिल शास्त्री,राधेश्याम ने बाबा को रिझाया और श्रद्धालुओं से खूब नृत्य कराया। जागरण के दौरान श्रद्धालुओं ने फूल वर्षा,इत्र वर्षा कर बाबा को मनाया। इस दौरान इस मौके पर स्वामी श्याम भारती जी महाराज,अमन भारती महाराज,नरेंद्र अवस्थी, रमेश चंद शर्मा,संजय खंडेलवाल,विकास सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।