बनेड़ा के गांव कोटडी मे पुलिस ने 1000 लीटर वाॅश नष्ट कर तोड़ी भटियां
भीलवाड़ा (राजस्थान) वैश्विक महामारी कोविड-19 गाइडलाइन की पालना हेतु पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा आईपीएस के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर सहाड़ा चंचल मिश्रा आरपीएस एवं पुलिस उपाधीक्षक वृत्त मांण्डल सुरेंद्र कुमार आरपीएस उपखंड अधिकारी अंशुल सिंह आर.ए.एस नंदलाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी के निर्देशन में गोपाल जीनगर बनेड़ा तहसीलदार के साथ कुलदीप सिंह पुलिस उप निरीक्षक थाना बनेड़ा द्वारा गशत की जा रही थी। कि गशत करते हुए पुलिस थाना बनेड़ा के गांव कोटडी तालाब पहुंचे। जहां तालाब में करीब 1 हजार लीटर वाॅश से भरें हुवें। 5 प्लास्टिक के ड्रम भरें हुये थै। एंव पास में ही कच्ची हथकड़ बनाने की भट्टियां बनी हुई थी। मौके पर तहसीलदार व पुलिस जाब्ता द्वारा तालाब की जमीन में गढ़े हुये प्लास्टिक के ड्रमों में से करीब 1 हजार लीटर वाॅश नष्ट कर करीब 15 शराब बनानें की भट्टियों को तोड़ा गया।
तहसीलदार गोपाल जीनगर ने बताया कि अवैध शराब बनाने वाले के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही में थाना अधिकारी कुलदीप सिंह गुर्जर नायब तहसीलदार लक्ष्मी लाल रायला नायब तहसीलदार शिल्पा चौधरी पटवारी रफीक मोहम्मद मनीष गुजराती व मनोज कुमार मोहित सिंह शिवराज रविस्वरूप मेघवाल टीम में शामिल थै।