टीसी गैरजरूरी वाले आदेश के खिलाफ निजी स्कूल लामबंद, उपखंड अधिकारी कार्यालय पर आज धरना देंगे संचालक
थानागाजी, (अलवर,राजस्थान) पहली से आठवीं कक्षा में बिना टीसी अस्थाई प्रवेश से संबंधित आदेश का विरोध शुरू हो गया है
पहली से आठवीं कक्षा में बिना टीसी अस्थाई प्रवेश से संबंधित आदेश का विरोध शुरू हो गया है। स्कूल शिक्षा परिवार थानागाजी के पदाधिकारियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। शिक्षा परिवार से अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक के इस आदेश में संशोधन एवं आर टी ई की राशि के भुगतान सहित अन्य मांगों के लिए आज 12 जुलाई को उपखंड कार्यालय पर पर धरना दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा परिवार के कोषाध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ने कहा कि की टीसी से संबंधित नियम पूर्व में भी था अस्थाई प्रवेश पहले भी होते आए हैं। निर्धारित समय के बाद टीसी जमा करवाने के बाद उसको स्थाई आदेश में बदल दिया जाता रहा है। लेकिन शिक्षा निदेशालय के आदेशों के बाद निजी स्कूल संस्थानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ेगी।