शाहपुरा में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानने पर काली पट्टी बांध कर किया विरोध प्रदर्शन
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के बैनर तले मंत्रालयिक कर्मचारियों ने मांगे नहीं मानने पर शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर सोमवार को काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
सत्यनारायण लखारा ने बताया कि राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने से समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। सचिवालय के समान वेतन भत्ते व पदनाम, उपखण्ड कार्यालयों में कार्यभार के अनुपात में पदो के सृजित करने, पदोन्नति, जिला कलक्टर कार्यालय में संस्थापन अधिकारी का पद सृजित करने, हार्ड ड्यूटी भत्ता देने, पदोन्नति में कार्यानुभव में शिथिलता देते हुए डीपीसी करवाने सहित 15 मांगों पर सरकार की सकारात्मक सोच नहीं रखने से आज उपखंड कार्यालय के बाहर मंत्रालय कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंनेे बताया कि 10 से 14 जनवरी तक समस्त राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यदि सरकार द्वारा मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो आगामी 15 जनवरी को प्रदेश स्तरीय सभा का आयोजन किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान दिनेश कुमावत, सत्यनारायण लखारा, रोहित वैष्णव सहित अन्य उपखंड मुख्यालय के राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।