आरबीएम का पुराना भवन टूटकर बनेगा 2 मंजिला भवन, 87 करोड़ रुपए हुए मंजूर
भरतपुर (राजस्थान) भरतपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने आरबीएम चिकित्सालय में कराए जाने वाले कार्यों के संबंध में रविवार को मेडिकल काॅलेज के सभागार में अधिकारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि द्वितीय चरण के लिए स्वीकृत 87 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों को शीघ्र शुरू करें। द्वितीय चरण का कार्य पुराने भवन को ध्वस्त कर शुरू कराया जाएगा, जिसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा रही हैं।
डाॅ. गर्ग ने नगर निगम व नगर विकास न्यास के अधिकारियों से कहा कि चिकित्सालय परिसर में बनाए जाने वाली सड़कों व नालियों के निर्माण के कार्यों में गति लाएं। उन्होंने आरबीएम एवं जनाना चिकित्सालयों में लगाए जाने वाले आॅक्सीजन जनरेशन प्लांटों के स्थान निर्धारण के बाद कार्यकारी एजेन्सी से निर्माण का कार्य प्रारम्भ कराएं, जिससे समय पर ऑक्सीजन का उत्पादन प्रारम्भ हो सके।
- रिपोर्ट- रामचंद सैनी