राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में गूंजेंगे क्रांति और आजादी के तराने, आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा जारी की गई सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों की सूची

Aug 4, 2021 - 00:23
 0
राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में गूंजेंगे क्रांति और आजादी के तराने, आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा जारी की गई सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों की सूची

उदयपुरवाटी (झुंझुनु,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव)  झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ मे आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 अगस्त दोपहर 12 बजे स्वतंत्रता सेनानियों, क्रांतिवीरों और शहीदों के सम्मान में राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से कवि, लेखक, कवयित्री, वीर रस के कवि, बुद्धिजीवी, शायर, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार भाग लेंगे। सम्मेलन भाग लेने वाले साहित्यकार देश की आजादी के लिए फांसी के तख्ते पर चढ़ने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को रचनाओं के माध्यम से नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़ी कीमत चुकाई तब जाकर आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। आज हमें आजादी की कीमत और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को समझने की आवश्यकता है। आज हम एक दोराहे पर खड़े हैं। एक ओर तो साझी संस्कृति का वह रास्ता है जिसे स्वाधीनता संग्राम के शहीदों ने अपनी शहादत से सींचा है और दूसरी और सांप्रदायिकता व धार्मिक उन्माद का वह रास्ता है, जिसके तहत आज की युवा पीढ़ी को भ्रमित किया जा रहा है। राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले क्रांतिवीरों, वीरांगनाओं, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन करने के अलावा साझी संस्कृति और विरासत को बचाना है। स्वतंत्रता दिवस पर ऑनलाइन आयोजित किये जाने वाले राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में साहित्यकार भाग ले रहे हैं। आदर्श समाज समिति इंडिया द्वारा राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में भाग लेने वाले साहित्यकारों का पंजीकरण किया जा रहा है। प्रयागराज से खुशी, ललिता पाठक नारायणी, हरिद्वार से पूजा अरोड़ा, हिमाचल प्रदेश शिमला से पाँच भाषाओं में लिखने वाली विश्व स्तरीय साहित्यकार डॉ. प्रतिभा पाॅल, भागलपुर बिहार से सुलेखा सुमन, झुन्झुनूं से सीमा लोहिया, नीलम मुकेश वर्मा, एडवोकेट हजारीलाल सुनियां, अशोक जोरासिया, पीलीबंगा राजस्थान से भावना विशाल, जयपुर से डाॅ. निशा  माथुर, श्रीमती हिमाद्री वर्मा, कल्पना गोयल, हाथरस यूपी से अतुल पाठक 'धैर्य', नजीबाबाद उत्तर प्रदेश से रश्मि अग्रवाल, सीकर से मनोहर लाल मोरदिया, चूरू से श्री कानाराम कांटीवाल, अमरोहा उत्तर प्रदेश से सामाजिक कार्यकर्ता व साहित्यकार एडवोकेट मुजाहिद चौधरी, इलाहाबाद से लेखक व कवयित्री रेनू मिश्रा, रचना सक्सेना, राजकोट गुजरात से अल्पा महेता, बेंगलुरु से जयपाल रेबारी, कोलकाता से डॉ. संतोष लोहिया, नैनीताल उत्तराखंड से बीना फुलेरा व अमृता पांडे, दिल्ली से चंद्रमणि 'मणिका', कंचन गुप्ता, आशा दिनकर 'आस', अन्नु कुमारी 'संध्या', अजमेर से सुनीता जैन, लखनऊ से अनुजा मिश्रा, निशा सिंह 'नवल' रेनू वर्मा 'रेणु', अलका अस्थाना, छत्तीसगढ़ से संघमित्रा राएगुरु, जम्मू कश्मीर से अनु अत्री 'याद', रांची झारखंड से संगीता सहाय 'अनुभूति', पूर्णिया बिहार से गुड़िया कुमारी, जयपुर से रजनी बेदी व अशोक राय वत्स, गाजियाबाद से सुनीता मुखर्जी, गोवा से विकास कुमार, अलीगढ़ से अर्चना फौजदार, देहरादून से पूजा अरोड़ा व कविता बिष्ट आदि साहित्यकारों का नाम राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन के लिए फाइनल किया जा चुका है। अतिथियों व शेष साहित्यकारों का नाम 9 अगस्त तक समिति द्वारा घोषित किया जायेगा।
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................