कृषक दुर्घटना के सात प्रकरणों का निस्तारण, 4.65 लाख मंजूर
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के कृषि उपज मंडी समिती कार्यालय में शुक्रवार को राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना समिती की बैठक मंडी समिती प्रशासक व उपखंड अधिकारी विनीता स्वामी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कृषि दुर्घटना से संबंधित विभिन्न मामलों की सुनवाई के पश्चात निश्तारण किया गया। योजना पर्यवेक्षक घमंडीलाल मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में कृषि कार्य करते समय हुई दुर्घटना के 17 मामलों के आवदेन पर विचार किया गया। जिनमें से कृषि कार्य करते समय हुई मृत्यु के दो मामलों में 4 लाख रूप्ए की सहायता राशि व अंग भंग के 5 मामलों में 65 हजार रूप्ए की सहायता राशि स्वीकृत की गई जबकि 4 प्रकरण अनुपस्थिती व योजना के मापदंडों के दायरे में नही होने से निरस्त किए गए। एक प्रकरण को निस्तारण कि लिए राज्य स्तरीय कमेटी को भेजने का निर्णय लिया गया है और पांच प्रकरणों के दस्तावेज अधूरे पाए गए। जिनका निस्तारण अगली बैठक में किया जा सकेगा।