खैरथल थाना पुलिस की विशेष रात्रि गश्त शुरू
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) खैरथल थाना पुलिस की ओर से विशेष रात्रि गश्त की शुरूआत की गई है। कस्बे में कुछ समय से रात्रि के समय में हाे रही चाेरियाें पर अकुश लगाने के उद्देश्य से यह शुरूआत की गई है । थानाधिकारी फूलचंद मीणा ने बताया कि कस्बे में कुछ समय से चाेर गिराेह सक्रिय है जिसके चलते चाेरी की वारदताें काे अंजाम दिया गया है, उक्त चाेराें काे पकड़ने के उद्देश्य से व चाेरियाें पर अंकुश लगाने के लिहाज से खैरथल थाना पुलिस ने सिविल ड्रेस में रात्रि गश्त शुरू की है। जिसके चलते कस्बे में रात्रि के 11 बजे से सुबह 4 बजे के बीच जाे भी व्यक्ति नजर आ रहा है, उससे विशेष पूछताछ की जा रही है वहीं पुलिस की ओर से गुपचुप तरीके से ऐसे संदिग्ध लाेगाें पर विशेष नजर रखी जा रही है, इसी समयावधि में संदिग्ध नजर आने वाले वाहनाें की जांचकर गाड़ी में सवार लाेगाें से पुछताछ की जा रही है। थानाधिकारी मीणा ने बताया कि कस्बे में हुई चाेरियाें काे लेकर पुलिस काे अहम सुराग हाथ लगे है जिसके चलते जल्द ही खैरथल पुलिस की ओर से बाजार में घटित हुई चाेरियाें का खुलासा किया जाएगा।