आत्म निर्भर भारत के लिए वोकल फॉर लोकल आवश्यक
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) शहर के आजाद नगर में मुम्बई वालों की हवेली पर भीलवाड़ा में मातृ शक्ति द्वारा दीपावली के पर्व पर गोमय दीपक के साथ - साथ अपने दैनिक जीवन मे गौउत्पाद को अपनाने का संकल्प लिया कार्यक्रम में विहिप के केंद्रीय गोउत्पाद सह प्रशिक्षण प्रमुख राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि गौमाता को बचाना है तो हमे गोउत्पाद को अपने जीवन मे अपनाना होगा !
जब तक समाज मे गोमय / गौउत्पाद नही बिकेगा हम उसका प्रयोग नही करेंगे तब तक गोमाता की रक्षा सम्भव नही है क्योंकि वर्तमान में सभी को रिटर्न चाहिए ओर गौमाता से रिटर्न गो उत्पाद है । पुरोहित ने बताया कि हम गोउत्पाद के रूप में फेस पाउडर , मंजन , धूप बत्ती , मच्छर बत्ती ,गोनाइल , गमले , मूर्तिया साबुन आदि कई दैनिक उपयोगी सामग्री आसानी से बना सकते है इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पार्षद मधु शर्मा ने आत्मनिर्भर भारत के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमे लोकल वस्तुए प्रयोग में लेनी चाहिए ,
ऑनलाइन सामग्री नही मंगवाकर पास के दुकानदार, व्यापारी से सामग्री लेनी चाहिए जिससे हमारे भाइयों की भी दीपावली मन सके स्वदेशी उत्पादों का ही प्रयोग हमें करना चाहिए जिससे हम एवं हमारे भाई हमारा समाज व देश मजबूत होगा! हमे चीनी सामग्री का बहिष्कार करना चाहिए i इस अवसर पर सभी ने दीपक हाथ में लेकर संकल्प लिया कि वे सभी वोकल फॉर लोकल बनेंगे! इस अवसर पर रुकमणी शर्मा प्रेम देवी पुष्पा सुथार आशा वैष्णव मीरा देवी पदमा देवी कुमावत मीनाक्षी छिपा सुनीता सेन मीना सेन सुगना साहू ज्योति पाराशर सहित कई महिलाएं उपस्थित रही!