क्षत विक्षत अवस्था मे मिला छात्र का शव, अज्ञात हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने स्टेट हाइवें पर लगाया जाम
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना के स्टेट हाइवे पर सोमवार को हॉस्पीटल व उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने एक सैंकडोें लोगों ने रोड पर मृतक छात्र के शव के साथ धरना प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। मृतक छात्र के पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों व अन्य लोगों ने छात्र अभय राजौरा की हत्या होने का आरोप लगाते हुए उसके हत्यारों का जल्द सुराग लगाने व गिरफतार करने की मांग करते हुए जाम लगा दिया था। जिसके कारण इस रोड पर दोनों ओर मोटर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई पुलिस व प्रशासन के अधिकारीयों व समाज के लोगों की घंटो चली समझाईश के बाद यह जाम खुल सका था। जाम के चलते करीब ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा और जाम खुल जाने के बाद भी यातयात को सुचारू करने के लिए पुलिस को घंटो तक कबायद करनी पडी थी। गौरतलब रहे कस्बे के शिवकॉलोनी निवासी 12 वीं कक्षा के छात्र अभय पुत्र विष्णु कबाडी का शव रविवार देर शाम को कस्बे की पहाडीयों के बीच क्षत विक्षत अवस्था में मिला था। जिसका आज पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। इसके बाद दुखी परिजनों व अन्य लोगों ने इस छात्र की हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात हत्यारों का सुराग लगाकर शीघ्र गिरफतार किए जाने की मांग करते हुए शव को सडक पर रखकर जाम लगा दिया था। पुलिस में शनिवार को छात्र के पिता की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार अभय गत शनिवार को घर से ट्यूशन पढने जाने की कहकर निकला था। जो देर शाम तक वापस नही लौटा था। जिसका शव रविवार शाम को बयाना के पहाडों के बीच सप्तकुंडों के पास मिला थां पुलिस के अनुसार अज्ञात हत्यारों का शीघ्र सुराग लगाकर गिरफतारी की कार्रवाही की जाएगी। सोमवार को भरतपुर से बुलाई गई एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर गहन जांच करते हुए आवश्यक साक्ष्य सबूत जुटाए। इधर जाम खुलने के बाद पुलिस की ओर से करीब 100 लोगों व महिलाओं के विरूद्ध रोड जाम करने का मामला दर्ज किया है।