रीट परीक्षा रद्द कर सीबीआई जांच की मांग, सौंपा ज्ञापन
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) विभिन्न रीट परीक्षार्थीयों व अन्य युवकों ने सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिती के प्रदेश उपाध्यक्ष व भाजपा नेता भूरा भगत के नेतृत्व में राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित अलग अलग ज्ञापन यहां तहसीलदार जीपी बंसल व पु लिस उपाधीक्षक अजय शर्मा को सौंपकर रीट भर्ती परीक्षा को निरस्त कर सीबीआई जांच कराए जाने व दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाही किए जाने की मांग की। इस दौरान देवसेना के प्रदेश सचिव उत्तमसिंह ठेकेदार, भाजयुमो नेता मनोज मुर्रकी, सहित अन्य भाजपा व भाजपा युवा मोर्चा के लोग भी मौजूद रहे। ज्ञापन में रीट के पेपर को लेकर शिक्षित बेरोजगार विधार्थीयों के काफी चिंतित और परेशान होने और इस धंाधली में मंत्रीयों व बडे अफसरों के लिप्त होने की आशंका व्यक्त करते हुए प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए यह परीक्षा निरस्त कर पुनः आयोजित कराए जाने व मामले की सीबीआई से जांच करवाकर दोषीयों को सजा दिलवाए जाने की भी मांग की है।