नपा बैठक में छाए रहे सफाई व विकास के मुद्दे, 43.23 करोड का बजट सर्वसम्मति से पारित
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना नगरपालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक सोमवार को नगरपालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कस्बे के सभी पार्षद मौजूद रहे। बैठक का संचालन अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने किया। बैठक के आरंभ में पालिकाध्यक्ष की ओर से वर्ष 2022-23 के लिए 43 करोड 23 लाख 69 हजार रूप्ए का बजट पेश किया जो काफी चर्चा के बाद सर्वसम्मती से पारित किया गया। पेश किए गए बजट में 1604.07 करोड रूप्ए की आवर्तक आय व 2033.25 करोड की अनावर्तक आय दर्शायी गई है। जिसमें 1618.40 करोड रूप्ए के आवर्तक व्यय व 1829.50 करोड रूप्ए के अनावर्तक व्यय बताए गए है। बजट की चर्चाओं के दौरान बैठक में ग्रीन बयाना क्लीन बयाना अभियान, प्रतिबंधित पॉलिथीन प्लास्टिक निरोध अभियान, कस्बे की स्ट्रीट लाईट व सफाई व्यवस्था एवं सडकों व नालीयों आदि के निर्माण व ओमशांतीवन शमशानगृह के सौंदर्यकरण व शवों के संस्कार की विशेष व्यवस्था एवं शमशान रोड पर स्वागत द्वार बनवाए जाने आदि मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। बैठक में कई पार्षदों ने कस्बे के विकास में सांसद व विधायक निधी की राशि के उपयोग व आवंटन का मुद्दा भी उठाया। बैठक में पार्षदों ने वाल्मिकी समाज के लिए दो सामुदायिक भवनोें का निर्माण कराने व कस्बे के सौंदर्यकरण के विशेष प्रयास व अतिक्रमणों को हटाने, सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने और स्वच्छता अभियान व प्रतिबंधित पॉलिथीन निरोधक अभियान का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाही किए जाने, स्ट्रीट लाईट व्यवस्था को दुरूस्त करने, क्षतिग्रस्त नाले व नालीयों की मरम्मत व निर्माण कराने, बागढ फील्ड मैदान में इनडोर ऑडीटोरियम या इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की भी मांग रखी। बैठक में उपाध्यक्ष मंजू शर्मा, पार्षद कमल आर्य,धीरज चौधरी, प्रबलशर्मा, प्रमोद कोली, सीप शर्मा, मणि अग्रवाल, नरेशचंद, बदनसिंह धाकड, माधुरी अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, आदि ने भी विभिन्न सुझाव दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष ने सभी पार्षदों से कस्बे के विकास और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक सहयोग व प्रयासों की आवश्यकता बताई।