शहीद महला की 23वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर
मुकुंदगढ़ (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) निकटवर्ती ग्रामपंचायत डूमरा में सोमवार को शहीद सूबेदार मोहनलाल महला की 23वीं पुण्यतिथि पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जांगिड़ समाज के जिला सचिव संजय जांगिड़ डूमरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। शिविर में नेत्र जांच कर चश्मा वितरित किए गए। शहीद सुपुत्र डॉ. जितेन्द्र चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वीरांगना रामप्यारी देवी ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुंझुनूं जवाहर राम चौधरी व विशिष्ट अतिथि डॉ. आर के सुमन रहे। वही कार्यक्रम में गुढा़गोड़जी की पूर्व सैनिकों की क्यूआरटी टीम ने रीत चढ़ाकर सैल्यूट किया। शिविर में लगभग 500 लोगों को जांच कर दवाई एवं चश्मे वितरण किये गए। शिविर में सेवा देने वाले मेडिकल टीम व क्यूआरटी टीम गुढ़ा को आरएएस अधिकारी ने प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। और स्कूली छात्र - छात्राओं को फल वितरण किया गया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उमेदसिंह महला ने कार्यक्रम का संचालन किया। चिकित्सा टीम के नेत्रविशेषग डॉ. शंकरलाल, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सुभीता, डॉ. विनोद महला, डॉ. राकेश शर्मा आदि ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर युवा नेता राजेश कटेवा, मदनलाल पटवारी, पूर्व सरपंच महेंद्र कालेर, गोमाराम महला, सुभाषचंद्र शर्मा, मुंगराम महला, उष्मान चोपदार, सत्यनारायण शर्मा, विजयपाल मलोवा, पवन सोनी, दिनेश तानांन, रामनिवास राजपूत, राजकुमार, प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, विजय स्वामी, सवाई डूमरा, अनिल सीगड़ आदि लोग मौजूद रहे।