राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विधार्थियों को शिक्षा विभाग व राजस्थान सरकार के एसओपी के नियमानुसार सोशल डिस्टेंस के द्वारा करवाया अध्ययन
गुरला (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) बावलास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बावलास में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग के और राजस्थान सरकार के एस ओ पी के नियमानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के द्वारा अध्ययन करवाया जा रहा है। एवं कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्माइल 2.0 कार्यक्रम के माध्यम से अध्ययन करवाया जा रहा है। आज दिनांक 30 जनवरी 2021 को स्थानीय विद्यालय के शिक्षक सारथी प्रवीण कुमार जी ने जूम एप के माध्यम से स्माइल 2.0 से संबंधित अध्यापन करवाए जाने के तरीके,
शिक्षक संवाद का एजेंडा कार्य बिंदु, प्रभावशाली शिक्षण हेतु तैयारी, आदि बिंदुओं पर मीटिंग में जानकारी दी एवं देवी लाल प्रजापत पी ई ई ओ बावलास ने शाला दर्पण स्टाफ लॉगइन से स्माइल 2.0 की फीडिंग करने के बारे में मीटिंग में जानकारी दी उक्त झूम ऐप के माध्यम से मीटिंग में मांडल ब्लॉक कार्यालय से अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक जी मीणा का मार्गदर्शन भी ऑनलाइन प्राप्त हुआ।