ईमित्र केन्द्र व आधार केन्द्र व ई-मित्र प्लस के ट्रांसक्शन की समीक्षा का किया औचक निरीक्षण
महवा (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) माननीय सम्भागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा व संयुक्त निदेशक सूचना प्रोधौगिकी एवं उपखंड आधिकारी संचार विभाग के निर्देशानुसार ब्लाक स्तर पर गठित टीमो ने क्षेत्र के खेडला बुजुर्ग, औंड मीना ,बडगांव ,सलेमपुर थाना सहित विभिन्न ग्रामो में ई मित्र और आधार केन्द्रों का निरीक्षण किया |
ब्लाक प्रोग्रामर भारत शर्मा ने बताया की खेडला बुजुर्ग और बड़ागांव क्षेत्र तथा सलेमपुर थानां में एक दर्जन से ज्यादा ईमित्र व आधार केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमे से कियोस्क ,बबलू सिंह खेड़ला पर 1000 रूपये की शास्ति आरोपित करने की अभिशंसा की गई हैं | श्री भारत शर्मा ने बताया की ओवर चार्जिंग करने वाले ईमित्रो पर भविष्य में भी इसी प्रकार कार्यवाही जारी रहेगी | उन्होंने बताया की आज खेड़ला बुजुर्ग आई टी केंद्र पर ईमित्र प्लस में ट्रांसक्शनल करवाया और मौके पर ही जन आधार कार्ड भी वितरण करकाये ।उन्होंने आम जन से भी अपील की की वो भी इ मित्र कियोस्क धारक से कंप्यूटर द्वारा जारी रसीद लेवे और शिकायत होने पर 181 ब्लाक कार्यालय में शिकायत देवे |इस दौरान खेड़ला बुजुर्ग सरपंच मोहन सिंह,सहायक प्रोग्रामर समरथ मीना सहित ईमित्र कियोस्क धारक जितेन्द्र व ईमित्र प्लस इंजीनियर रविकांत, दिनेश उपस्थित थे ।