तैराकी संघ अध्यक्ष व्यास ने ढीकोला में 125 काश्तकारों को वितरित किए सोलर पंप
शाहपुरा (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा)
उपतहसील मुख्यालय ढीकोला मे पाल के देवनारायण मंदिर प्रांगण में रविवार को उद्यान विभाग के द्वारा अनुदानित टाटा सोलर पंप राजस्थान के तेराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास द्वारा ढिकोला, बोरडा बावरियान, नौगांव के कृषकों को अनुदानित सोलर पंप का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक उद्यान विभाग आर. के. माला एवं टाटा कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि सलामुदिन पठान ने बताया कि उद्यान विभाग के द्वारा 60 प्रतिषत अनुदान उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को सोलर पंप उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। टाटा कंपनी में इस वर्ष 125 सोलर पंप काश्तकारों को अनुदान पर उपलब्ध करवाया।
इस समारोह में फुलियाखुर्द जीएसएस अध्यक्ष हनुमान प्रसाद शर्मा, पूर्वसरपंच पप्पू भारद्वाज, पूर्वमेनेजर अखिल व्यास, पूर्वपालिका उपाध्यक्ष नमन ओझा, बालूराम कुमावत, प्रभु दास वैष्णव, गिरिराज पटवारी, लक्ष्मण खारोल, रामप्रसाद बलाई, सुखदेव गुर्जर, प्रहलाद शर्मा, राजू जाट की उपस्थिति में प्यारे लाल बलाई कैलाश बलाई मूलचंद बावरी राजू माली उमा माली चंद्र बैरवा राम कुमार बेरवा अन्य काश्तकारों के अनुदान सोलर पंप का वितरण किया।