महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को बताएं एड्स के कारणों व बचाव के उपाय
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुढ़ागौड़जी: श्री श्याम पी.जी.महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर "एड्स दिवस" मनाया गया । इस अवसर पर एनसीसी एनओ डॉ. रामस्वरुप डोटासरा ने महाविद्यालय के छात्र - छात्राओ को एड्स के कारणों व उनके बचाव के उपायों से अवगत करवाया तथा अन्य लोगोें को भी इस बीमारी के कारणों व बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एन एस एस के स्वयसेवकों ने एड्स का प्रतीक चिन्ह बनाकर इसके प्रति जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर बी. एड. प्राचार्य डॉ. रोहिताश महला, एन एस एस इकाई प्रथम के प्रभारी सुरेश जांगिड़ तथा एन एस एस इकाई द्वितीय के प्रभारी आशुतोष पारीक ,सहायक आचार्य रवि खीचड़,श्रीनिवास सैनी,अनिल सैनी, धूम्रपाल सिंह,राकेश कुमार, दातार सिंह, विजय कुमार,कप्तान मनीराम, अनिल शर्मा , प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, दीपक सोनी,आदि उपस्थित रहे।