तुलसी विवाह समारोह को लेकर बाठेड़ा में मेनारिया समाज द्वारा निकाली ठाकुरजी की बिन्दोली
वल्लभनगर (उदयपुर, राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) उदयपुर जिले के बाठेड़ा खुर्द में तुलसी विवाह समारोह का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। इस उपलक्ष में मेनारिया समाज द्वारा पूरे गांव में विधिविधान के साथ ठाकुर जी की बिन्दोली निकाली गई। बिन्दोली के दौरान ठाकुरजी को शाही लमावजे एवं राजसी ठाठ-बाट के साथ रजत रथ में सवार करवाते हुए नगर भ्रमण करवाया गया। बिन्दोली ठाकुरजी के मंदिर से शुरू होकर के प्रमुख मार्गों एवं चौराहे से होते हुए पुनः मन्दिर परिसर में पहुंची। बिन्दोली के दौरान गांव में जगह-जगह पर समाज के वरिष्ठ लोगो ओर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा कर ठाकुरजी का स्वागत किया। श्रद्धालुओ द्वारा ठाकुरजी की विधिवत पूजा अर्चना कर दर्शनों का लाभ लिया गया। इस मौके पर ठाकुरजी को स्वर्ण रजत जड़ित आभूषणों व रेशमिन मखमली वस्त्रो से आकर्षक श्रृंगार धारण करवाया गया। बिन्दोली के दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा भजनों पर नृत्य करने का आनंद भी लिया गया। दरसल मेनारिया समाज द्वारा गांव में तुलसी विवाह मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है।
- आज गुरुवार को होगा तुलसी विवाह
गुरुवार को चितौड़गढ़ जिले के किशन करेरी गांव से ठाकुरजी की बारात के साथ प्रातः 9 बजे बाठेड़ा खुर्द गांव में पधारेंगे। इसके बाद शुभ मुहूर्त में तुलसी जी व ठाकुरजी का विवाह समारोह सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में बाठेड़ा खुर्द के साथ कई गांवों से समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।