थानागाजी विधायक मीणा ने नीलकंठ महादेव के दर्शन कर काकंवाडी किले का किया निरीक्षण
सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा सोमवार को राजगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत राधौगढ़ में पहुंचे और यहां स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर पर पहुंचकर नीलकंठ महादेव जी का जलाभिषेक किया और भगवान शिव से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। उसके बाद विधायक कांति प्रसाद मीणा चारों ओर से अरावली पर्वत मालाओं से घिरे व हरी-भरी पहाड़ी पर स्थित काकवाडी़ के किले पर पहुंचे और किले का भ्रमण कर किले का मौका निरीक्षण किया।
विधायक कांति प्रसाद मीणा ने बताया कि काकवाडी का प्राचीन किला हमारे अलवर जिले व राजगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजौरगढ़ की प्राचीन अनमोल धरोहर व विरासत है, हमें इस अनमोल धरोहर व विरासत को सज्जोकर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि में राजस्थान सरकार के सामने यह मांग रखूंगा की हमारे अलवर जिले की इस प्राचीन धरोहर व विरासत काकवाडी के इस किले को पर्यटक क्षेत्र के लिए विकसित करें। ताकि क्षेत्र व जिले का नाम विकसित हो सके। ज्ञातव्य है कि प्राचीन समय में इस काकवाडी के किले में औरंगजेब ने धारा सिखों को कैद रखा था।यह किला एक हरी-भरी पहाड़ी पर बना हुआ है। जो चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है। किले की छटा अद्भुत निराली है। किले के निरीक्षण के मौके पर विधायक के साथ राजौरगढ़ सरपंच जयराम मेघवाल, मनीष खंडेलवाल, कमल ठेकेदार, राजेंद्र मीणा, राकेश वीरपुर, रामरतन मीणा, सिया राम गुरु, राजकुमार मीणा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवादाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट