भैरू बाबा देवनारायण मंदिर झालाटाला में मार्च में हुई चोरी का आरोपी माल सहित गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ गिर्राज सौलंकी) लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में गत मार्च को परिवादी गंगा राम मीणा पुत्र हरिराम मीणा उम्र 42 वर्ष निवासी झाला टाला थाना लक्ष्मणगढ़ ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि मैं भैरू बाबा देव नारायण की पूजा का कार्य करता हूं दिनांक 5 मार्च को शाम रात्रि करीब 10:00 बजे अज्ञात चोरों ने देवनारायण के मंदिर में करीब ₹एक हजार नगद 5 किलो घी वह ज्योति का सारा सामान वह दो चांदी के बने हुए छत्र चोर चोरी कर कर ले गए। गांव वालों को पता चलने पर वहां से कुछ सामान छोड़कर भाग गए वह साथ ही मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नई को छोड़कर भाग गए जिस पर कोई भी नंबर प्लेट वगैरह नहीं थी वहां पर गांव वालों ने विक्रम पुत्र खैरा जाता हुआ देखा वह भी गांव वालों को देख कर भाग गया मोटरसाइकिल छोड चोर अन्य भी भाग गए वह घाटी वाला भैरू बाबा मंदिर से भी दो डब्बा घी वह एक चिलम एक बांस की लाठी को लेकर गये है। लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा नंबर 121/21 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया गया प्रकरण के दौरान मौके पर मिली मोटरसाइकिल को जप्त कर मुताबिक ग्राम वासियों के कथित आरोपी की घटना के समय की लोकेशन से मिलान किया आरोपी की तलाश इलाका थाना एवं अन्य इलाके में की गई। मुखबिर की सूचना पर मुलजिम के संबंध में जानकारी मिली कि मुलजिम विक्रम जेल में बंद है जिस पर आरोपी विक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त की जाकर जरिए प्रोडक्शन वारंट दिनांक 4 अक्टूबर को जेल से प्राप्त कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। एवं माल बरामद किया गया गिरफ्तार आरोपी विक्रम मीणा पुत्र खैराती जाती मीणा उम्र 32 साल निवासी माजवाड़ थाना रैणी जिला अलवर का रहने वाला है। आरोपी पर एक मुकदमा रैनी थाने मे भी चल रहा है।