खेडली मे जैन मुमुक्षु की बरघाेडा यात्रा पुष्पवर्षा बीच हर्षाेल्लास से निकली, 21 हाेगी दीक्षा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/जीतेंद्र जैन) खेडली मे जैन मुमुक्षु अरिहंत कुमार की बरघाेडा यात्रा पुष्पवर्षा के बीच हर्षाेल्लास पूर्वक निकाली गई। इस दाैरान धर्मसभा, अष्टमंगल व विजय तिलक पर चढावा और स्वामी वात्सल्स महाेत्सव कार्यक्रम का आयाेजन किया गया
जानकारी के अनुसार खेडली कस्बा मे पहली वार 27 बर्षीय अरिहंत कुमार अपने गृहस्थ जीवन काे त्यागकर जैन परम्पंरा के अनुरूप 21 जनवरी काे दीक्षा लेकर संन्यास के पथ पर अग्रसर जा रहे है। इसकाे लेकर गुरूवार काे सकल जैन समाज द्वारा जैन संताे के सानिध्य मे जैन मुमुक्षु अरिहंत कुमार की बरघाेडा यात्रा पुष्पवर्षा के बीच कस्बा के प्रमुख मार्गाे से निकाली गई। जिसमे हाथी व एक दर्जन बग्गीओ मे मुमुक्षु व उनके परिजन व लाभार्थी का जगह जगह कस्बेबासियाे द्वारा हर्षाेल्लास पूर्वक स्वागत किया। वही,पंन्यास प्रवर धैर्य सुंदर विजय महाराज,निर्मल सुंदर विजय महाराज एंव साध्वी धैर्य निधीजी महाराज के सानिध्य मे महाेत्सव कार्यक्रम आयाेजित किया गया। वही जैन श्वेताम्बर सकल श्रीसंघ की ओर से महाेत्सव मे सुबह 8 बजे नवकारसी कराई गई। इसके बाद मुमुक्षु अरिहंत की भव्य बरघाेडा यात्रा निकाली व दाेपहर 12 बजे जैन संताे द्वारा धर्मसभा मे प्रवचन दिए गए। इससे पूर्व झंडाराेहण, अष्टमंगल, विजय तिलक पर चढावा व स्वामी बात्सल्य कार्यक्रम आयाेजित किया गया। कार्यक्रम महाेत्सव मे काेराेना गाईड लाईन की पूर्ण पालना की गई। इस माैके पर जैन समाज सहित अन्य समाजाे के लाेगाे ने धर्म लाभ लिया।