कड़ाके की ठंड और सर्द हवाओं ने लोगों को कपकपाया
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड में पिछले दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड व शीतलहर से जन जीवन अस्त व्यस्त है । लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने का जतन करते नजर आ रहे हैं। वहीं लगातार दूसरे दिन सूरज नहीं निकलने से सर्दी में इजाफा हुआ है । पिछले दो दिन से हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है जिससे हल्का कोहरा व धुंध छायी हुई है। जिससे सड़कों पर वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। और दिन में भी लाइट जलाकर सड़कों पर वाहन चलते नजर आ रहे हैं । बूंदाबांदी के साथ ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है जिससे ठंड में इजाफा हुआ है। किसानों की मानें तो दो दिन से हो रही यह बूंदाबांदी रवि की फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है । क्योंकि इस समय फसलों में पानी की जरूरत है और इस बार मावठ का भी समय है। इस समय हो रही बूंदाबांदी भी फसलों को अमृत के समान है । फिलहाल हाड़ कंपाने वाली ठंड से बचने के लिए लोग घरों में रजाइयों में दुबके हुए हैं। और लोग जम कर गर्म पेय पदार्थों चाय , कॉफी गजक,मूंगफली ,अंडा ,आमलेट आदि का लुफ्त उठा रहे है ।