कोविड हैल्थ सहायकों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर से वेतन दिलाने की लगाई गुहार
बीसीएमओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर 10 जनवरी से कार्य बहिष्कार की दी चेतावनी
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग ब्लॉक के कोविड हैल्थ सहायकों ने ब्लॉक अध्यक्ष शेर सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को एसडीएम हेमंत कुमार को ज्ञापन देकर वेतन दिलाने की गुहार लगाई है।इसके साथ ही उन्होंने बीसी सीएमओ कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर 10 जनवरी से कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। ब्लॉक अध्यक्ष सिंह ने बताया है कि पिछले 6 माह से कोविड हैल्थ सहायकों को अभी तक वेतन नहीं मिला है। जिसके लिए उन्होंने आला अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को जिला कलेक्टर से भी मिले थे और वेतन दिलाने की गुहार लगाई थी। जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा उन्हें सात दिवस में वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था लेकिन उन्हें आज तक वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि अब तक हमें आला अधिकारियों से सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं,वेतन नहीं। एसडीएम को ज्ञापन सौंपने के पश्चात सभी कोबिड हैल्थ सहायकों ने बीसीएमओ कार्यालय के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस संबंध में बीसीएमओ डॉ हिमांशु पाराशर का कहना है कि कोविड हैल्थ सहायक जो ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनका वेतन पंचायत समिति डीग के विकास अधिकारी द्वारा व कस्बे में काम कर रहे हैल्थ सहायकों का वेतन नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा दिया जाना है। जिसको लेकर हमारे द्वारा 27 दिसंबर को सभी हेल्थ सहायकों की उपस्थिति के साथ बिल बनाकर पंचायत समिति के विकास अधिकारी व पालिका के अधिशासी अधिकारी को भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पंचायत समिति के विकास अधिकारी द्वारा हमसे दोबारा बिल मांगा गया था जो हमने पुनः भेज दिया है।