मावठ की बारिश के बाद अब तेज सर्द हवाओं ने छुडाए छक्के
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी)। बयाना क्षेत्र में मावठ की बारिश होने के बाद तापमान में काफी गिरावट आने से सर्दी का असर काफी बढा हुआ है। वहीं अब शुक्रवार को सुबह से शुरू हुई तेज सर्द हवाओं ने भी सभी लोगों के छक्के छुडा दिए है। वहीं अस्पताल में भी आज सर्दी से बीमार लोगों की आवक संख्या भी बढ गई। तेज सर्द हवाओं के चलने से जहां बच्चे महिलाऐं व बुजुर्ग आज घरों में छुपे रहने को मजबूर रहे वहीं बाजारों में ग्राहकों की चहलपहल काफी कम रही। अधिकांश दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के आगे अलाव जलाकर ग्राहकों का इंतजार करते देखे गए। इन सर्द हवाओं से पशुपक्षी भी काफी परेशान देखे गए। वहीं किसानों की चिंता भी बढ गई है। इधर मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान में यलो अलर्ट जारी कर भारी बारिश व ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त किए जाने से से भी किसानों की ंिचता बढ गई है। उनका कहना है कि अगर हवा में और तेजी आई तो खेतों में खडी फसलें झुककर बिछ जाऐंगी और अगर ओलावृष्टि हुई तो यह फसलें बर्बाद हो जाऐंगी।