नही थम रही आपराधिक घटनाए, बदमाशो ने दिनदहाड़े महिला सफाईकर्मी के गले से तोड़ी चैन
कामां (भरतपुर,राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां पुलिस की निष्क्रियता के चलते कस्बे में चोरी, लूट, मारपीट, छेड़छाड़ की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है सोमवार दोपहर को दिनदहाड़े कामा कस्बे के खंडेलवाल धर्मशाला के पीछे गंगाजी मंदिर के समीप सफाई कार्य कर रही नगर पालिका की महिला सफाई कर्मी के गले से दो बाइक सवार बदमाश चेन तोड़कर फरार हो गए महिला सफाई कर्मी द्वारा हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास भी किया लेकिन नाकाम रहा|
मिली जानकारी के अनुसार कामा नगर पालिका की सफाई कर्मी नीलम बाल्मीकि कस्बे के खंडेलवाल धर्मशाला के पीछे गंगाजी मंदिर के पास सफाई के लिए ड्यूटी पर जा रही थी इसी दौरान वहां आए दो बाइक सवार बदमाश उसके गले से सोने की चैन तोडकर भाग निकले महिला द्वारा हल्ला भी मचाया गया मोहल्ले वासियों द्वारा बदमाशों का पीछा भी किया गया लेकिन बदमाश फरार हो गये
उल्लेखनीय है कि कामां पुलिस की निष्क्रियता के चलते पिछले एक पखवाडे से आपराधिक वारदातों में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है कस्बे के बस स्टैंड के आस पास स्थित मेडिकल स्टोर ,जनरल मर्चेंट व मोबाइल रिपेयरिंग शोरूम में भी तीन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं इसके अलावा बिलौंद रोड पर भी लूट की वारदात हो चुकी है दो दिन पूर्व कामा टाउन चौकी से सौ मीटर की दूरी पर ही मनचलों द्वारा महिलाओं से बदसलूकी मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया गया था इतना सब होने के बावजूद भी कामा पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम ही साबित हो रही है दो दिन पूर्व जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने कामा दौरे के दौरान कामां थाना अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन उनका भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है|