बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मोबाईल एटीएम वेन मुद्रा रथ का जिला कलक्टर ने हरी झंडी दिखा किया लोकार्पण
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाडा 05 अक्टूबर। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय भीलवाडा के अधीन गैर बैंकिंग क्षेत्रों तक बैंकिंग सेवाएँ पहुंचाने के उद्देश्य से मोबाईल एटीएम वेन का लोकार्पण जिला कलक्टर श्री शिव प्रसाद एम नकाते, क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री वी.सी.व्यास एंव मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री रानचन्द्र बैरवा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया।
जिला कलक्टर श्री नकाते द्वारा बैंक की इस पहल की सराहना की गई । एटीएम वेन के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जन जन को विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों तथा उनसे जुड़े लाभों के बारे में साक्षर किया जाएगा जिससे वे वित्तीय एवं व्यावसायिक रूप से सक्षम हो सकेद्य साथ ही भारत सरकार द्वारा वर्ग विशेष हेतु लागू विभिन्न योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं ¼PMJJBY, PMSBY ,oa APY ½ आदि के बारे में भी जागरूक किया जाएगा जिससे लोग इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठा सके।
इसमें उपलब्ध एटीएम सुविधा का भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में नकद निकासी हेतु उपयोग किया जा सकेगा।
इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री वी.सी.व्यास द्वारा बताया गया कि वर्तमान में बैंक द्वारा राजस्थान राज्य के 21 जिलों में 867 शाखाओं, 4610 बैंक मित्रों एवं 6 मुद्रा रथ के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध करवायी जा रही है।
बैंक द्वारा सभी प्रकार के कृषिगत, व्यावसायिक, औद्योगिक एवं रिटेल ऋण उपलब्ध करवाए जा रहे है। दिनांक 28.09.2021 को नाबार्ड के अध्यक्ष डा. जी.आर. चिंतला द्वारा बैंक के 6 नई एटीएम वेन का शुभारंभ किया गया अब बैंक की कुल 12 मोबाईल एटीएम वेन 21 जिलों में बैंकिंग सुविधाएँ प्रदान करेंगी।
इस समारोह में बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वी.सी.व्यास, मुख्य प्रबंधक श्री एस.सी.गुप्ता, नाबार्ड डी.डी.एम. श्री लोकेश सैंनी ,मुख्य प्रबंधक श्री ए.पी.सेठी, वरिष्ठ प्रबंधक श्री ओ.पी.अग्रवाल, श्री बी.एस.जोधा, श्री आर.एल.खटीक, प्रबंधक श्री एम.के.शर्मा एवं क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।