पुलिस के पहरे में हुई नगर पालिका की साधारण सभा की पहली बैठक,पशुवधगृह के विरोध में जमकर हंगामा
पुलिस के पहरे में हुई नगर पालिका की साधारण सभा की पहली बैठक,हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओ ने किया जमकर हंगामा, 28 करोड 60 लाख 84 हजार रूपया के बजट प्रस्तावो पर चर्चा
बयाना /भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,11 जनवरी। नगर पालिका की साधारण की पहली बैठक सोमबार को पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र गर्ग ने किया। बैठक के आरम्भ में सभाकक्षा में अचानक हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ता घुस आए जिन्होने पालिका की साधारण सभा की ऐजेन्डे में शामिल पशुवधगृह के प्रस्ताव का कडा विरोध करते हुऐ जमकर हंगामा किया। अचानक हुऐ इस घटनाक्रम से सभी लोग अचम्भित रह गऐ। बाद में यह कार्यकर्ता पालिका के मुख्य गेट पर अपवनी मांगो के समर्थन में धरना देकर भी बैठे।
सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। समझाईश किये जाने व उक्त प्रस्ताव को बैठक मे से हटाये जाने पर यह कार्यकर्ता माने। तब जाकर पुलिस के पहरे में यह बैठक हुई। गौरतलव रहे कि पशुवधगृह के प्रस्ताव का पूर्व में ही विरोध करते हुऐ इन संगठनो की ओर से उपखण्ड अधिकारी बयाना को ज्ञापन सौपकर यह प्रस्ताव वापिस लेने की मांग करते हुऐ विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी। नगर पालिका मण्डल की पहली साधारणसभा की इस बैठक के एजेन्डे में कुल 29 प्रस्तावो पर चर्चा हुई। जिनमें प्रमुख रूप से बर्ष 2021-2022 के लिऐ 28 करोड 60 लाख 84 हजार के बजट प्रस्तावो पर चर्चा करने के अलावा पटटे जारी करने कस्बे की सफाई रोशनी व ठेको सहित विभिन्न योजनाओ एवं चारागाह भूमि आवंटन,डम्पिंगयार्ड,नदीगौशाला निर्माण,सिवायचक्र भूमिओ को नगर पालिका के लिऐ आवंटित किये जाने,बाहरी वाहनो के प्रवेश पर प्रवेशकर लगाने,बन्दरो व सूअरो को पकडवाने पर चर्चा सहित मुख्यमंत्री बजट घोषणा के विभिन्न बिन्दुओ पर भी चर्चा प्रस्तावित थी। बैठक में 35 नवनिर्वाचित पालिका सदस्यो में से 34 सदस्यो ने भाग लिया। जबकि एक सदस्य धीरज चैधरी अनुपस्थित रहे। बैठक में कस्बे में रोडबेज बस स्टेैण्ड व पार्क बनाये जाने, 10 माह से बन्द पडी विभिन्न यात्री ट्रेनो का संचालन शुरू कराये जाने की मांग, सफाई व रोशनी व्यवस्था को दुरूस्त कराये जाने सहित कस्बे के ड्रेनेज सिस्टम को बनाये जाने एवं फायर बिग्रेड भवन के पास ही बने नये सामुदायिक भवन को जरूरतमन्द लोगो के लिऐ विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रमो हेतु सुविधाजनक शुल्क में उपलब्ध कराये जाने, पूर्व सैनिक संघ व प्रेसक्लब के लिऐ भूमि आवंटन कराये जाने,स्टेशन रोड व रानीबाग नाले की सफाई कराये जाने एवं बयाना के मास्टर प्लान की खामियो को दूर कर पुराने आबादी क्षेत्र तथा पुरानी सब्जी मण्डी से स्टेशन तक के आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रो का वर्तमान परिस्थितियो के अनुसार भू परिर्वतन व नियमन किये जाने की भी मांग की गई। पालिका की यह साधारण सभा की यह पहली बैठक नवनिर्मित सभागार में हुई। जिसको काफी आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया था। बैठक के अन्त में पालिकााध्यक्ष ने सभी पालिका सदस्यो से कस्बे के विकास के लिऐ सामूहिक प्रयासो व सहयोग का आव्हान करते हुऐ सभी का आभार भी व्यक्त किया।