80 विधवाओं 14 पूर्व सैनिकों और 4 दिव्यांगों को कंबल वितरित
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ड़ीग उप खंड के गॉव कठेरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को सोशल फैसिलिटी कार्यक्रम के अंतर्गत 80 विधवाओं 14 भूतपूर्व सैनिकों 4 दिव्यांगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल वितरित किए गए। तथा 4 युवा विधवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य सिलाई मशीने दी गई।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरकेएस धाकरे ने अपने संबोधन में कहा की वृद्धजन हमारी धरोहर हैं इनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया की महामहिम राज्यपाल की किसान अंतोदय योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय द्वारा गांव कठेरा को 2 वर्ष के लिए गोद लिया गया है। जिसके अंतर्गत गांव में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को गति देना है। उन्होंने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के 10 कमरों की करीब 6-7 लाख की लागत से मरम्मत कराई जावेगी । साथ ही प्रत्येक माह गांव में गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा जिसके अंतर्गत माह जनवरी में मेडिकल कैंप आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम में सहायक कुलसचिव डॉ फरवरट सिंह एवं प्रशांत कुमार, सीवीओ लोकेश गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक मानसिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।