फर्जी पट्टे बनावाकर तहसील मे रजिस्ट्रेशन कराने वाला गिरोह हुआ सक्रिय
कठूमर सरपंच शेरसिह मीणा ने तहसीलदार व थानाधिकारी काे दी लिखित शिकायत
कठूमर (अलवर, राजस्थान /जीतेंद्र जैन) कठूमर मे दाे फर्जी पट्टाे का प्रकरण का मामला सामने आया है। मामले मे कठूमर सरपंच शेरसिह मीणा ने तहसीलदार हनीफ खां व थानाधिकारी कठूमर काे लिखित मे शिकायत दी है। उक्त मामले मे सरपंच शेर सिंह मीना ने बताया की कठूमर तहसील परिसर मे एक गिराेह सक्रिय है। सभी ग्राम पंचायताे के फर्जी पट्टे तैयार करता है। साथ ही तहसील मे फर्जी पट्टाे काे रजिस्टर्ड भी कराते है। ऐसे दाे प्रकरण कठूमर ग्राम पंचायत मे भी सामने आये है।
एक फर्जी पट्टे की नकल ले ली है। दूसरे पट्टे की नकल प्राेसेस मे है। इनमे मसारी निवासी सतीश पुत्र दीपचंद जारी किया गया है। ये दाे फर्जी पट्टे संज्ञान मे आये है। उन्हाेने उक्त मामले मे कठूमर थानाधिकारी कमल सिंह व तहसीलदार कठूमर काे लिखित शिकायत दी है उन्हाेने बताया की तहसील परिसर मे कई लाेगाे ने दवी जुबान मे कहाॅ की तसई सहित कई ग्राम पंचायताे मे काफी प्रकरण है।