भरतपुर जिले में 17 ग्राम पंचायतों में चुनी जा रही गांवों की सरकार, मतदान को लेकर मतदाताओं में देखा जा रहा भारी उत्साह
भरतपुर, राजस्थान
कामा पंचायत समिति की 17 ग्राम पंचायतों में चुनाव प्रक्रिया हुई शुरू ,मतदाताओ में दिखाई दे रहा है चुनाव को लेकर भारी उत्साह महिला व पुरुषों की सभी मतदान केंद्रों पर लगी हुई है लंबी-लंबी कतारें।
सुरक्षा की दृष्टि से नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है नजर।
प्रथम चरण में 49 हजार 181 मतदाता करेंगे मतदान, सुबह से पोलिंग बूथों पर लगी हुई है लम्बी लम्बी कतारें, सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक द्वारा किये गए माकूल इंतजामात।
दोपहर एक बजे तक 44.09%हो चुका मतदान,
कामां की नवसृजित ग्राम पंचायत जुरहरी के मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान की सूचना,