बंदर को करंट लगने पर बंदरो ने किया उत्पात
बयाना / भरतपुर / राजीव झालानी
बयाना 16 अक्टूबर। कस्बा बयाना की भांति कस्बे के रीको इंडस्ट्री एरिया में भी बंदरो की भीड और उत्पात दिनों दिन बढता जा रहा है। इंडस्ट्री एरिया में स्थित खाध पदार्थों से संबंधित फैक्ट्रीयों के आसपास बंदरों की भीडभाड और उछलकूद ज्यादा रहती बताई है। शनिवार को भी इस इंडस्ट्री एरिया में बंदरोे की उछलकूद के दौरान एक बंदर करंट से चिपक जाने पर वहां बंदरों की भीड जमा हो गई। बंदरों की भीड व उत्पात को देख वहां फैक्ट्रीयों पर काम कर रहे लोगों को अपनी अपनी फैक्ट्रीयों में छुपना पडा। वहीं रास्ते भी काफी समय तक जाम रहे। करंट की चपेट में आए बंदर की मौत हो जाने पर वनविभाग व नगरपालिका को भी सूचना दी गई लेकिन कोई भी उसके शव को हटवाने नही पहुचं सका था। बंदरों की भीड को इंडस्ट्री एरिया में काम करने वाले लोगों ने सामूहिक प्रयास कर घंटो की मशक्कत के बाद खदेडा तब जाकर लोगों को राहत मिली। इंडस्ट्री एरिया में काम करने वाले लोगों ने बताया कि यह बंदर अब तक वहां कई लोगों को काटकर व हमला कर जख्मी कर चुके है। इन्हें पकडवाने बावत् कई बार संबंधित विभागों को भी अवगत कराया गया है। किन्तु कोई सुनवाई नही हो सकी है।