दूसरे दिन फिर सकट क्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे
सकट (अलवर, राजस्थान) सकट कस्बा सहित आसपास के गांवों में गुरुवार को दूसरे दिन दोपहर के समय बारिश के साथ मक्का के आकार के गोले गिरे। क्षेत्र में गुरुवार को दोपहर के समय मौसम में परिवर्तन हुआ। और आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट के बाद से तेज हवा के साथ बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया। जो लगभग आधे घंटे तक लगातार चलता रहा।
इसी के बीच में करीब 5 से 7 मिनट तक चने के आकार के ओले भी गिरे। कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में बारिश इतनी तेज हुई की बारिश का पानी खेतों में भी भर गया। साथ ही मुख्य सड़क मार्ग पर बारिश का पानी के तेज बहाव के साथ बहने लगा। जिससे सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वही बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली व मौसम खुशनुमा हो गया।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट