मंथन अब रख रहा आमजन के स्वास्थ्य का भी ध्यान
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) FC मंथन फॉउन्डेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गुरुवार को आमजन के स्वास्थ्य के मद्देनज़र निःशुल्क होम्योपैथी दवाइयों के 700 किट महिला एवं बाल विकास विभाग को सौंपे गए। मंथन की सचिव व होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉ. सविता गोस्वामी ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा आयुष मंत्रालय की जारी गाइड लाइन के अनुसार दिनोदिन बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए आमजन की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु बहरोड़ के सभी वार्डों में होम्योपैथिक दवाई का निःशुल्क वितरण का प्रण लिया गया।
उक्त उद्देश्य की पूर्ति हेतु महिला एवं बाल विकास अधिकारी संगीता यादव से दूरभाष द्वारा वार्तालाप किया गया व उनके द्वारा आशा सहयोगिनियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे के साथ साथ दवाई वितरण की सहमति जताई गई। साथ ही यादव द्वारा इस प्रकार संस्था के आगे आ कर निःस्वार्थ सेवाभाव की सराहना की गई।
गौरतलब है कि जब से कोरोना संकट छाया हुआ है तब से ही मंथन सकारात्मक भूमिका अदा कर रहा है। टेली काउंसलिंग व वीडियोस के माध्यम से लोगो को सकारात्मक रवैया अपनाने व कोरोना गाइड लाइन्स का पालन करने का संदेश दे रहा है। साथ ही प्रथम पंक्ति योद्धा जैसे नगर पालिका कर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, बैंक कर्मियों व ग्रामीण क्षेत्रों में भी दवाई के किट दिए गए। इन सेवा कार्यो में डॉ. पीयूष गोस्वामी, ललिता प्रजापत, नेहा सूद, प्रशांत कुमार, सहित अन्य लोगो का सहयोग प्राप्त हो रहा है।