जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस व विधानसभा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन रात भर जारी रहा
अलवर,राजस्थान
रामगढ़ l दिल्ली में चल रहे हैं किसान आंदोलन में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को हरियाणा बॉर्डर पर हरियाणा प्रशासन द्वारा रोके जाने पर धरना प्रदर्शन जारी है l यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में मोदी सरकार और हरियाणा सरकार के खट्टर के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की गई है l हरियाणा बॉर्डर के करीब टेंट के अंदर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पदाधिकारियों का धरना रात भर जारी रहा l यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शौकत खान द्वारा बताया गया कि जब तक मोदी सरकार किसानों के लिए जो काला कानून लागू किया है जब तक सरकार इसको वापस नहीं लेगी l तब तक यह धरना इसी तरह से चलता रहेगा l
खट्टर सरकार ने जो हम यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन में शामिल ना हो इस कारण हरियाणा प्रशासन के पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को बॉर्डर पर लगा दिया गया है l हम मीडियम के माध्यम से कहना चाहते हैं कल हम दिल्ली हाईवे का चक्का जाम करेंगे l यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता अधिक संख्या में इकट्ठा होकर दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए हरियाणा सरकार के प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मियों से संघर्ष करेंगे ईट से ईट बजा देंगे किसानों के हित में यह संघर्ष हमारा जारी रहेगा l इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीनबंधु शर्मा, सलीम खान ,महमूद खान ,एनएसयूआई अध्यक्ष राकेश चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष विमल चंद जैन ,गजेंद्र शर्मा ,इमरान खान, राजन सिंह, रोहिताश सैनी एडवोकेट इत्यादि मौजूद थे l