वृक्षित फाउंडेशन द्वारा हाथी-भाटा आश्रम में वृक्षारोपण किया गया
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
हाथीभाटा आश्रम मंगलपुरा बाईपास पर गौरव शाह की अध्यक्षता में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है जुलाई में 10 हजार पोधो के प्रारंभिक संकल्प के साथ आज वृक्षारोपण का कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
मानव का जीवन बिना ऑक्सीजन के जी नहीं सकता। यह ऑक्सीजन हमें शुद्ध और स्वच्छ हवा से ही प्राप्त होती है। ये शुद्ध हवा हमें वृक्ष द्वारा ही प्राप्त होती है। वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व ही नहीं हो सकता।
अगर हमें पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा। जिस प्रकार व्यक्ति अपने बच्चे का पालन पोषण करता है। उसी प्रकार वृक्ष का भी करना चाहिए। एक बार आपका बच्चा आपके जीवन से अलग हो सकता है, परंतु एक वृक्ष जीवन भर आपका साथ निभाता है
महंत श्री संतदास जी महाराज ,
तरुण सोमाणी, केसर सिंह , राधेश्याम , लक्ष्य राज, शुभम वैष्णव, कृष्णराज सिंह, कुलदीप, रविराज, पवन आचार्य, वीरेन्द्र सिंह , ध्रुव चौधरी, निखिल, चिराग , मनीष, मोनिका आदि का सहयोग रहा।