शिक्षा के प्रति लोगों की अनूठी पहल
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश मीणा) अलवर जिले की रैणी तहसील के गाँव बैरावण्ड़ा में शिक्षा विकास संस्थान बैरावण्डा के द्वारा शिक्षा के प्रति एक अनूठी पहल चलाई गई। जिसमें सरकारी कर्मचारीयो ने आगे बढ़कर अपनी तरफ से सरकारी स्कूल के क्रमोन्नति के बाद से बंद पड़े स्कूल के भवन में ही पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जिसमें कक्षा 8 वीं ,10 वीं,12 वीं और समस्त कंपीटीशन क्लासेज के साथ साथ निशुल्क लाइब्रेरि भी खोली जाएगी। जिससे गाँव के गरीब बच्चे पढ़ लिख कर आगे जाकर अच्छी सफलता हासिल कर एक नया मुकाम हासिल कर अपने मां बाप और पूरे गांव का नाम रोशन कर सके। इस शुभ अवसर पर गांव के सरपंच कमलेश मीणा,डेयरी सचिव घनश्याम मीणा, रिटायर्ड प्रिंसिपल भीमाराम राम जी, मास्टर जौहरी लाल जी , मुकेश मीणा लोकोपायलेट ,लटूरराम बाबू जी और रामेश्वर दयाल लोकोपायलेट सहित समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।