यूनिक स्कूल ने जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया प्राप्त
बहरोड (अलवर, राजस्थान/ दीक्षित कुमार/ मयंक जोशीला) यूनिक स्कूल राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अलवर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा। कस्बे के भृतहरी मंदिर रोड स्थित यूनिक स्कूल एंड गर्ल्स साइंस कोचिंग कॉलेज बहरोड़ के विद्यार्थियों ने 65 वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है तथा अलवर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सभी विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल पहनाकर स्कूल कोच को ट्रॉफी प्रदान की है। स्कूल डायरेक्टर सुमित यादव ने बताया कि अंडर फोर्टीन (14) क्रिकेट प्रतियोगिता अलवर राज ऋषि खेल स्टेडियम में आयोजित हुई थी। जिसमें यूनिक स्कूल ने सेमीफाइनल क्वार्टर फाइनल को जीतते हुए फाइनल मैच भी बहुत अच्छी उपलब्धि के साथ में जीता। स्कूल कोच ने बताया कि बच्चों ने बड़े जोश और उत्साह के साथ गंभीरता के साथ सभी मैच में अच्छा प्रदर्शन किया और अलवर जिले में पहले पायदान पर रहे। अब 1 दिसंबर से राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में यूनिक स्कूल अलवर जिले का प्रतिनिधित्व सिरोही जिले में करेगा। इस उपलब्धि से संपूर्ण शाला परिवार व अभिभावकों में उत्साह देखने को मिला तथा स्कूल में विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत गणेशानंद महाराज रिवाला धाम और इंद्रजीत यादव गवर्नमेंट कॉलेज प्रोफेसर रहे। मंच का सफल संचालन रघुराज शास्त्री रिवाली ने किया। उक्त मौके पर सुमित यादव, निरंजन सिंह, नरेंद्र यादव, मनोज कुमार, सिकंदर सिंह, अक्षय सिंह, मातादीन ठेकेदार, मधुसूदन यादव, वेद प्रकाश यादव, दीपक कुमार सहित स्टाफ गण अभिभावक व गणमान्य मौजूद रहे।