अज्ञात बदमाशाे ने मैथना के तपसी मंदिर के तीन साधुओं से धारदार हथियाराे से बेरहमी से की मारपीट
डेढ लाख रू नगद व राधा कृष्ण मूर्ती पर पहनाये गये जेवरात लूट कर हुए फरार
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) मंगलवार देर रात्री अज्ञात बदमाशो ने उपखंड की मैथना रूंध स्थित प्राचीन तपसी मंदिर के मंहत श्यामदास महाराज के साथ लाठी दंडे और सरिये और धारदार हथियारो से वेहरमी से मारपीट की और डेढ लाख रू नकद व राधा कृष्ण की मूर्ति पर पहनाये गये जेवरात लूट कर ले गये।मैथना सरपंच सुकेश गूर्जर ने बताया मंगलवार देर रात्री को रूंध स्थित तपसी मंदिर पर मास्क लगा कर छ: बदमाश आये और मंदिर के मंहत श्यामदास महाराज के साथ लाठी दंडा सरिया व धारदार हथियोरो से मारपीट की। जिसमे मंहत के सिर में चार गंभीर चोट के साथ पैरो पर हडडियो में और पूरे शरीर पर चोट आई। बदमाश मंहत के पास रखे डेढ लाख रू नकद और मंदिर में विराजमान राधा कृष्ण की मूर्ति के मुकुटो को ले कर फरार हो गये।
सरपंच ने बताया बारदात के के समय मंहत का भतीजा जो संत है और पिसई निवासी मंदिर भक्त गोपाल गूर्जर मंदिर पर थे। मारपीट की चिल्लाहट सुन कर गोपाल मंहत के कमरे में गया तो बदमाशो ने उसके साथ भी मारपीट की।
बदमाश जब बारदात कर भाग गये तो मैथना सरपंच सुकेश गूर्जर सहित ग्रामीणो को घटना की जानकारी दी।
सरपंच की सूचना पर कठूमर पुलिस मौके पर पहुची और मंहत को गंभीर हालात में कठूमर सीएचसी पर भर्ती कराया जहां से उन्हे अलवर रैफर कर दिया गया। अव मंहत राजकीय सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन है।